ब्रिटेन में पिछले कई सालों से ग्रूमिंग गैंग की समस्या बनी हुई है. इस गैंग का मतलब उन अपराधियों के समूह से है, जो पाकिस्तानी मूल के कट्टरपंथी हैं. ग्रूमिंग गैंग ब्रिटेन में बेहद खतरनाक और सुनियोजित ढंग से काम करता आ रहा है. ऐसे अपराधी कम उम्र की या नाबालिग ब्रिटिश लड़कियों से दोस्ती करते हैं, उन्हें ड्रग्स का आदी बनाते हैं और फिर उनका यौन शोषण करते हैं. इसके बाद उन पर अपना नाम, धर्म और पहचान बदलने का दबाव बनाया जाता है.