Rural Poverty: SBI रिसर्च के एक एनालिसिस में खुलासा हुआ है कि भारत के गांवों में गरीबी तेजी से घट रही है. पहली बार ग्रामीण क्षेत्रों का पॉवर्टी रेश्यो 5% से नीचे आ गया है. एसबीआई की रिपोर्ट के अनुसार, गांवों में गरीबी वित्त वर्ष 2023-24 में घटकर 4.86% पर आ गई है, जो 2022-23 में 7.2% और 2011-12 में 25.7% थी. वहीं, शहरी इलाकों में भी सुधार देखने को मिला है, जहां गरीबी का अनुपात वित्त वर्ष 2023 में 4.6% से घटकर 2024 में 4.09% पर आ गया है. अगर यह प्रगति इसी तरह जारी रही, तो भारत के गांव न केवल आत्मनिर्भर बनेंगे, बल्कि देश के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.