Haryana: दिल्ली से चंडीगढ़ जाते समय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने जीटी रोड स्थित गुप्ति सागर धाम में पहुंच कर गुप्ति सागर महाराज से भेंट की. मुख्यमंत्री ने गुप्ती सागर महाराज का आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि संतों का जन्म मानव कल्याण के लिए होता है. संतों की वाणी कभी पुरानी नहीं होती है. उनका उपदेश संपूर्ण जाति के लिए होता है. संतों की वाणी पर चलकर ही देश एवं समाज में शांति कायम हो सकती है. इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय बागवानी मंडी में तीव्र गति से निर्माण कार्य पूरा करवाया जाएगा. मंडी में निर्माण कर रही निर्माण एंजेसी से इस संबंध में समीक्षा भी की जाएगी.
रैपिड मेट्रो को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा इस योजना पर जल्द काम शुरू होगा. रैपिड मेट्रो करनाल तक जाएगी. जिससे जीटी रोड पर ट्रैफिक का दवाब कम होगा और क्षेत्र के लोगों को इसका बहुत लाभ मिलेगा. गन्नौर में काॅलेज के भवन के निर्माण को लेकर कहा कि वह जल्द ही गन्नौर में आएंगे, जिसके बाद सभी मांगो पर सुनवाई कर उनका हल निकालेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सभी काम गति से चलेंगे. प्रदेश की लोगों की उपेक्षाओं पर सरकार मजबूती से खरा उतरेगी. हमारे विधायकों व सरकारी अधिकारियों की जनता के कामों के प्रति जवाबदेही है. उन्होंने कहा कि सोनीपत में पिछले दस वर्षों में काफी हाइवे व बाईपास निकले है. प्रधानमंत्री का विजन है कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा. उस विकसित राष्ट्र की नींव मजबूत दिखाई दे रही है और लगातार देश इस दिशा में आगे बढ़ रहा है. इस दौरान गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान व खरखौदा विधायक पवन खरखौदा ने मुख्यमंत्री को पटका व पगड़ी पहना कर सम्मानित किया.
इस मौके पर एसीपी मलकीत सिंह, खरखौदा के विधायक पवन खरखौदा, जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, जिला महामंत्री निशांत छौक्कर, दिनेश स्वामी आदि मौजूद थे. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि नववर्ष पर प्रधानमंत्री ने किसानों के हित में कैबिनेट की बैठक यूरिया व डीएपी के दाम को नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया. वहीं कांग्रेस ने कभी किसानों की चिंता नही की. कांग्रेस के समय में खाद व यूरिया के रेट डबल हुए.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: BJP विधायक ने सोनीपत में शुरु किया करोड़ों का विकास कार्य