Haryana: हिसार जिले के अग्रोहा थाना क्षेत्र के गांव कालीरावण में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा खंडित किए जाने का मामला सामने आया है. पंचायत की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि कालीरावण गांव में असामाजिक तत्वों ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया है.
मामला सामने आने के बाद ग्राम पंचायत ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को लिखित में शिकायत भेजी और अग्रोहा के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी की शिकायत पर अग्रोहा पुलिस ने केस दर्ज किया है. शिकायत में अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत गांव कालीरावण ने एक प्रस्ताव पास करके उनके पास भेजा गया है.
इसमें ग्राम पंचायत ने दो जनवरी को लिखित में बताया कि गांव बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की एक प्रतिमा लगी हुई है. रात को किसी असामाजिक तत्वों ने इस प्रतिमा को खंडित कर दिया जो निंदनीय है और इससे ग्रामीणों ने गहरा रोष बना हुआ है. पंचायत ने मांग उठाई है कि इस पूरे मामले की जांच की जाए और बाबा डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. अभी किसी का पता नहीं लग पाया है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: BJP विधायक ने सोनीपत में शुरु किया करोड़ों का विकास कार्य