Haryana: सोनीपत के विधायक निखिल मदान ने शुक्रवार को सोनीपत के लाइन पार क्षेत्र में 10 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ किया. उन्होंने विभिन्न कॉलोनियों की लगभग 100 कच्ची गलियों को इंटरलॉकिंग टाइल्स से पक्का करने के कार्य का आरंभ किया.
इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया और विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया. विधायक निखिल मदान ने कालूपुर के मुख्य मार्ग पर वरिष्ठ नागरिक सूरत सिंह जोगी के साथ नारियल तोड़कर कार्यों का विधिवत शुभारंभ किया.
वार्ड 16 दहिया कॉलोनी और शिव मॉडर्न स्कूल कालोनी में 3.86 करोड़ रुपये की लागत से 66 गलियों को पक्का किया जाएगा. वार्ड 19 रेड रोज स्कूल के पास देवीलाल कॉलोनी में 2.13 करोड़ रुपये की लागत से 35-40 गलियों को इंटरलॉकिंग टाइल्स से बनाया जाएगा. सरस्वती विहार एक्सटेंशन: 1.39 करोड़ रुपये की लागत से गलियों को पक्का किया जाएगा. इंडियन कॉलोनी एक्सटेंशन: 1.42 करोड़ रुपये की लागत से कच्ची गलियों का निर्माण होगा. विधायक ने कहा कि ग्रेप-4 की पाबंदियों के कारण विकास कार्य रुके थे, लेकिन अब इन कार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा. सीवरेज लाइन और गलियों के निर्माण को प्राथमिकता दी जा रही है.
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष नरेश वर्मा, निगम पार्षद मोनिका एडवोकेट, बिजेंद्र मलिक, नीतू दहिया और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. क्षेत्रवासियों ने इन विकास कार्यों की सराहना की और इसे सोनीपत के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बताया है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: लोगों को न्याय दिलाने में वकीलों की अहम भूमिका: नवीन जिंदल