Pujari Granthi Samman Yojana: कहते हैं कि सत्ता को पाने के लिए बदलाव का सपना दिखाना पड़ता है. लेकिन जब सत्ता हाथ में आ जाए, तो बदलाव नहीं, इंसान खुद बदल जाता है. आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल इस बात का जीता-जागता उदाहरण हैं. साल 2025 में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, अरविंद केजरीवाल की बेचैनी बढ़ती दिख रही है. सत्ता खो देने का डर उनके द्वारा लगातार किए जा रहे नए-नए वादों में साफ नजर आ रहा है. अरविंद केजरीवाल के चुनावी वादों की लिस्ट में अब एक और वादा जुड़ गया है. जिसे “पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना” का नाम दिया गया है.