Khel Ratan Award 2024: खेल की दुनिया की अपना नाम रोशन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों को भारत सरकार ने खेल रत्न देने का फैसला कर लिया है. इनमें डी गुकेश, हरियाणा की मनु भाकर, हॉकी टीम के खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार का नाम शामिल है. इसके साथ गी अन्य 32 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.
युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने आज (2 जनवरी) ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 की घोषणा की. बात दें, इस बार क्रिकेट खेल से किसी भी प्लेयर का नाम मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड लिस्ट में शामिल नहीं है.
इन 4 भारतीय खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न अवॉर्ड
मनु भाकर (शूटर)
पेरिस ओलंपिक 2024 में निशानेबाजी में दो ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर इतिहास रचने वाली इस भारतीय खिलाड़ी को खेल रत्न अवॉर्ड से नवाजा जाएगा.
डी गुकेश (शतरंज)
चेन्नई के 18 साल के डी गुकेश ने विश्व शतरंज चैम्पियन 2024 मुकाबले में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है. डी गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड चैम्पियन का यह खिताब अपने नामा किया है.
हरमनप्रीत सिंह (हॉकी)
पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने शानदार प्रदर्शन के साथ इंडियन हॉकी टीम और देश दोनों को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने में खास भूमिका निभाई. बता दें, हरमनप्रीत सिंह ने पेरिस ओलंपिक में 10 गोल दागे थे.
प्रवीण कुमार (पैरा एथलेटिक्स)
पेरिस ओलंपिक 2024 में यूपी के प्रवीण कुमार ने पुरुषों की हाई जंप-T64 में एशियाई रिकॉर्ड तोड़ गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.
बता दें, 17 जनवरी, 2025 को सभी पुरस्कार विजेताओं को सुबह 11 बजेे राष्ट्रपति भवन में दिया जाएगा.
2024 ओलंपिक वर्ष होने के कारण, 32 एथलीटों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जिसमें अमन सहरावत, स्वप्निल कुसाले और सरबजोत सिंह जैसे अन्य पेरिस खेलों के पदक विजेता शामिल हैं.
इन खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार:
ज्योति याराजी (एथलेटिक्स)
अन्नू रानी (एथलेटिक्स)
नीटू (मुक्केबाजी), स्वीटी (मुक्केबाजी)
वंतिका अग्रवाल (शतरंज)
सलीमा टेटे (हॉकी)
अभिषेक (हॉकी)
संजय (हॉकी)
जरमनप्रीत सिंह ( हॉकी)
सुखजीत सिंह (हॉकी)
राकेश कुमार (पैरा-तीरंदाजी)
प्रीति पाल (पैरा-एथलेटिक्स)
जीवनजी दीप्ति (पैरा-एथलेटिक्स)
अजीत सिंह (पैरा-एथलेटिक्स)
सचिन सरजेराव खिलारी (पैरा-एथलेटिक्स)
धरमबीर (पैरा-एथलेटिक्स)
प्रणव सूरमा (पैरा-एथलेटिक्स)
एच होकाटो सेमा (पैरा-एथलेटिक्स)
सिमरन (पैरा) -एथलेटिक्स)
नवदीप (पैरा-एथलेटिक्स)
नितेश कुमार (पैरा-बैडमिंटन)
थुलसिमथी मुरुगेसन (पैरा-बैडमिंटन)
निथ्या श्री सुमति सिवन (पैरा-बैडमिंटन)
मनीषा रामदास (पैरा-बैडमिंटन)
कपिल परमार (पैरा-जूडो)
मोना अग्रवाल (पैरा-शूटिंग)
रूबीना फ्रांसिस (पैरा-शूटिंग)
स्वप्निल सुरेश कुसाले (शूटिंग)
सरबजोत सिंह (शूटिंग)
अभय सिंह (स्क्वैश)
साजन प्रकाश (तैराकी)
अमन (कुश्ती)
ये भी पढ़ें: भारतीय गेंदबाज बुमराह ने रचा इतिहास, टेस्ट रैंकिंग में सर्वाधिक रेटिंग अंक हासिल करने वाली बने खिलाड़ी