अमेरिका के न्यू ऑर्लिंयस को एक बार फिर आईएसआईएस के आतंकियों ने निशाना बनाया. नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर एक आईएसआईएस समर्थक ने पिकअप ट्रक से कुचल दिया. इस भीषण हादसे में 15 लोग की मौत हो गई और 35 से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को ढेर कर दिया. आरोपी की पहचान 42 साल के शम्सुद्दीन जब्बार के रुप में हुई है. फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन द्वारा की गई जांच में जब्बर की कार से आईएसआईएस का झंडा और एक बम बरामद किया गया है.
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल, न्यू ईयर के खास मौके पर लोग जश्न मनाने बार्बन स्ट्रीट पर पार्टी कर रहे थे. उसी दौरान एक व्हाइट रंग का पिकअप ट्र्क फुल स्पीड के साथ आया और ट्रक को अचनाक से लोगों की तरफ मोड़ दिया. बता दें, बार्बन स्ट्रीट उन खास जगहों में से एक हैं जहां हर साल न्यू ईयर के जश्न के दौरान बहुत भीड़ होती है. पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आतंकी ने लोगों को बेरहमी से हत्या करने के बाद ट्रक से बाहर कूद गया. और पुलिस के ऊपर गोली चलाने लगा. बात में एनकाउंटर में पुलिस ने उस आतंकी को ढेर कर दिया.
बाइडेन ने किया बड़ा खुलासा
बार्बन स्ट्रीट पर हुए हादसे के बाद अमेरिका के कार्यवाहक जो बाइडेन ने कहा कि न्यू ऑर्लिंयस में मारे गए 15 लोगों को मारने की इच्छा आतंकी शम्सुद्दीन जब्बार ने खुद पहले जताई थी. जब्बार ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिससे पता चलता है कि वह आईएसईआईएस से प्रभावित थे और उसने हत्या की इच्छा जाहिर की थी.
ये भी पढ़ें: अमेरिका के ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर विस्फोट, एक की मौत