Haryana: हिसार सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने आरोप लगाया है कि शिक्षा विभाग नित नए-नए फरमान जारी कर रहा है. इसी के तहत अब शीतकालीन अवकाश के दौरान अध्यापकों को जबरन सर्वे के लिए बुलाने के आदेश जारी कर रहा है.
जिला कमेटी के सदस्य प्रमोद जांगड़ा, सचिव विनोद प्रभाकर, सह सचिव भूपेंद्र सिंह, जिला वित्त सचिव बिजेंद्र सिंह, उप प्रधान वीरेंद्र सिंह व राज्य आडिटर पवन कुमार ने सोमवार को कहा कि अध्यापक संघ शीतकालीन अवकाश के दौरान ड्रॉप आउट बच्चों के सर्वे का विरोध करता है. सर्वे का कार्य प्रत्येक स्कूल अप्रैल में दाखिलों के समय करता है तो तर्क संगत है. इसलिए सरकार व विभाग ऐसे तुगलकी फरमान तुरंत वापस लें. जिला प्रधान ने बताया कि अध्यापक की पोस्ट वेकेशन पोस्ट के तहत आती है.
छुट्टियों के दौरान अध्यापकों से कोई कार्य नहीं करवाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार अध्यापकों की समस्याओं का कोई समाधान करने की बजाय प्रतिदिन नई-नई समस्या पैदा की जा रही है. उन्होंने बताया कि अध्यापकों के एसीपी के मामले लंबित पड़े हुए हैं और एलटीसी की राशि नहीं निकलवाई जा रही है.
अध्यापक संघ नेताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लगातार शिक्षा व शिक्षकों के हितों पर कुठाराघात कर रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि सरकार अपने तुगल की फरमान को वापस नहीं लेती है तो अध्यापक संघ आंदोलन करने को मजबूर होगा.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बड़ा हादसा, पेट्रोल व डीजल के ड्रम से भरे गोदाम में लगी आग