मध्य प्रदेश के उज्जैन में तीन विदेशी जोड़े ने हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी रचाकार सबका दिल जीत लिया है. लोगों ने न केवल इन तीनों खूबसूरत जोड़े के रिश्ते बल्कि इनका भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म के प्रति झुकाव की भी खूब प्रंशसा की है. बता दें, ये तीनों जोड़े इटली, अमेरिका, पेरू से थे और तीनों ने ही भारत में अपनी शादी रचाई.
बीते दिन रविवार को उज्जैन के निनोरा स्थित परमानंद योग आश्रम में भारतीय वैदिक पंरपरा के साथ तीनों विदेशी कपल ने शादी रचाई. इसे पहले शादी के सभी फंक्शन हल्दी, मेहंदी आदि इंदौर किए थे. इन विदेशी जोड़ों ने हिंदू संस्कृति का पालन करते हुए पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी की.
इन जोड़ों ने भारत आगमन इंदौर स्थित परमांनद योग विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान में योग प्रशिक्षण के लिए हुआ था. यहां के योग शिक्षकों और भारतीय पंरपराओं ने इन विदेशी जोड़ों को कापी ज्यादा प्रभावित किया. भारतीय संस्कृति, वैदिक पद्धितयों और पूजा-पाठ आदि को जानने के बाद इन कपल्स ने सनातन धर्म अपनाने का निर्णय बना लिया.
हिंदू रीति-रिवाजों से शादी रचाने के अलावा तीनों विदेशी कपल्स ने अपने हिंदू नाम भी रखें. इवान आचार्य रामदास आनंद, मार्जियो प्रकाश आनंद, डारिया का नाम विष्णु आंनद, गैब्रिएला मां समानंद, नेलम्रास मां नित्यानंद, मार्टिना मां मंगलानंद जैसे नाम रखें.
परमानंद योग संस्थान के प्रमुख डॉ. ओमानंद ने बताया कि इन विदेशी जोड़ों ने भारतीय विवाह जो समझदारी और प्यार देखा , उनसे वह बहुत प्रभावित हुए. उन लोगों ने महसूस किया कि भारतीय विवाह केवल एक अनुबंध नहीं बल्कि एक दिव्य बंधन है, जो पूरे जीवनभर के लिए होता है. इटली जैसे देश में जहां 60 प्रतिशत से अधिक शादियां टूट जाती है. इन विदेशी कपल्स ने भारतीय शादियों में स्थिरता और समपर्ण देखा. जिसके प्रभाव में आकर तीनों विदेसी जोड़े ने हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी करने का फैसला लिया.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Year Ender 2024: भारत के रक्षा निर्यात 2023-24 में हुई वृद्धि, 32.5 प्रतिशत की लगाई छलांग