पाकिस्तान में डेरा जमाए भारत के दुश्मनों की लिस्ट से एक और नाम हमेशा के लिए मिट गया है। हम बात कर रहे हैं कुख्यात आतंकी और लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ, अब्दुल रहमान मक्की की. अब्दुल रहमान मक्की की 27 दिसंबर को लाहौर के एक अस्पताल में मौत हो गई. पाकिस्तानी मीडिया ने मक्की की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है. लश्कर का डिप्टी चीफ होने के साथ ही मक्की इस आतंकी संगठन के फाउंडर हाफिज सईद का रिश्तेदार भी था. लश्कर के लिए मक्की फंड जुटाने का भी काम करता था. साथ ही वो लश्कर की गवर्निंग बॉडी शूरा का मेंबर भी था.