Punjab Band: पंजाब बंद के चलते आज विभिन्न मार्गों पर यातायात में बदलाव किया गया है. हरियाणा पुलिस द्वारा सोमवार को जारी जानकारी के अनुसार वैकल्पिक मार्गों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. चंडीगढ़, दिल्ली, अंबाला, हिसार और अन्य शहरों की ओर जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक रूट तय किए गए हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे यातायात में किसी भी असुविधा से बचने के लिए इन रूटों का अनुसरण करें.
रूट डायवर्जन योजना
अंबाला से चंडीगढ़:
वाहन अंबाला छावनी के कैपिटल चौक से साहा, शहजादपुर, रामगढ़, पंचकूला होते हुए चंडीगढ़ जा सकते हैं.
अंबाला से नारायणगढ़:
वाहन कैपिटल चौक से साहा और शहजादपुर होते हुए नारायणगढ़ जा सकते हैं.
चंडीगढ़ से दिल्ली:
पंचकूला, रामगढ़, बरवाला, शहजादपुर, मुलाना, एनएच 344 से यमुनानगर, रादौर, लाडवा, इंद्री, करनाल, पानीपत होते हुए दिल्ली.
दूसरा विकल्प: पंचकूला, रामगढ़, शहजादपुर, साहा, शाहबाद, पीपली, करनाल होते हुए दिल्ली.
हिसार से चंडीगढ़:
बरवाला, नरवाना, कैथल, कुरुक्षेत्र, शाहबाद, साहा, शहजादपुर, पंचकूला.
दूसरा विकल्प: बरवाला, नरवाना, कैथल, पेहवा, ठोल, शाहबाद, साहा, शहजादपुर, पंचकूला.
चंडीगढ़ से हिसार:
पंचकूला, शहजादपुर, साहा, शाहबाद, कुरुक्षेत्र, कैथल, नरवाना, बरवाला होते हुए.
दिल्ली से चंडीगढ़:
दिल्ली, सोनीपत, करनाल, इंद्री, लाडवा, या करनाल, कुरुक्षेत्र, उमरी चौक, लाडवा, रादौर, यमुनानगर, एनएच 344ए, मुलाना, शहजादपुर, पंचकूला.
दूसरा विकल्प: सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, शाहबाद, साहा, शहजादपुर, पंचकूला.
सहायता के लिए:
यात्रा के दौरान किसी भी असहज परिस्थिति में डायल 112 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त की जा सकती है.
प्रशासन ने नागरिकों से वैकल्पिक मार्गों का पालन करने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: हरियाणा में ग्रुप-डी के नवनियुक्त कर्मचारियों को विभाग अलॉट, ज्वाइन करेंगे नाैकरी