26 मार्च, 1971… ये वो ऐतिहासिक दिन था जब पाकिस्तान से अलग होकर बांग्लादेश ने एक स्वतंत्र देश के रूप में अपनी पहचान बनाई. अपनी आजादी से पहले बांग्लादेश के लोगों ने अपार संघर्ष और अमानवीय अत्याचारों का सामना किया, तब जाकर उन्हें अपने अस्तित्व की स्वतंत्रता मिली. लेकिन 5 अगस्त, 2024 को शेख हसीना के तख्तापलट के बाद, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती हिंसा और उत्पीड़न की खबरें एक गंभीर सवाल खड़ा करती हैं कि क्या बांग्लादेश फिर से पूर्वी पाकिस्तान की राह पर लौट रहा है?