लुटियंस दिल्ली के मोतीलाल नेहरू मार्ग के बंगला नंबर-तीन पर आज सुबह से पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Former PM Dr. Manmohan Singh) को श्रद्धांजलि दी जा रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) भी सिंह को श्रद्धांजलि देने कुछ देर पहले पहुंचे. उन्होंने पुष्पगुच्छ अर्पित करते हुए दिवंगत नेता के परिजनों को शोक की इस घड़ी में ढांढस बंधाया.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
(सोर्स: डीडी) pic.twitter.com/CY7k1sd0Rm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2024
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन ने हम सभी के हृदय को गहरी पीड़ा पहुंचाई है। उनका जाना एक राष्ट्र के रूप में भी हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है। विभाजन के उस दौर में बहुत कुछ खोकर भारत आना और यहां जीवन के हर क्षेत्र में… pic.twitter.com/Y9PpJEYUE3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2024
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनसे (मनमोहन सिंह) से मुलाकातों के दौरान हुई चर्चाएं सदा स्मरण रहेंगी. पूर्व प्रधानमंत्री बहुत ही सहज थे और वो हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हर दल के व्यक्ति के साथ संपर्क में रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली के आने के बाद उनसे मुलाकात होती रही. ये मनमोहन सिंह ही थे, जिन्होंने वित्तीय संकट से गिरे देश को एक नई अर्थव्यवस्था की राह को प्रशस्त किया. प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि देश पूर्व प्रधानमंत्री के देश के प्रति उनके कमिटमेंट को हमेशा याद किया जाएगा. उनका पूरा जीवन ही सादगी और ईमानदारी की मिशाल था.
केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री जेपी नड्डा ने भी तीन मोतीलाल नेहरू मार्ग पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी. सिंह का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कल रात निधन हो गया था. उनके पार्थिव शरीर को उनके सरकारी आवास 3, मोतीलाल नेहरू मार्ग पर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया है. तीन मोतीलाल नेहरू मार्ग के बाहर पुलिस ने सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया है. केंद्र सरकार ने देश में सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: आर्थिक सलाहकार से लेकर प्रधानमंत्री तक, कुछ ऐसा रहा मनमोहन सिंह का राजनीति में सफर