Share Market Closing News: घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को ज्यादातर समय सीमित दायरे में कारोबार करके सपाट स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी. बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में तेजी आ गई, लेकिन पहले 15 मिनट के कारोबार के बाद ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये दोनों सूचकांक गिरावट का शिकार हो गए. पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.39 अंक की सांकेतिक कमजोरी के साथ बंद हुआ. दूसरी ओर, निफ्टी ने 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया.
आज दिन भर के कारोबार में पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, ऑटोमोबाइल और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही. इसके साथ ही कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, हेल्थ केयर, ऑयल एंड गैस और टेक इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए. एफएमसीजी, मेटल, बैंकिंग और आईटी इंडेक्स बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बंद हुए. ब्रॉडर मार्केट में आज मिला-जुला कारोबार होता रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.11 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ. स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया.
आज शेयर बाजार में सपाट कारोबार होने के बावजूद स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 442.08 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया. पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 441.71 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 37 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया.
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,074 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,640 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,327 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 107 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए. एनएसई में आज 2,504 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें से 1,010 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,494 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 शेयर बढ़त के साथ और 17 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 30 शेयर हरे निशान में और 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए.
बीएसई का सेंसेक्स आज 84.41 अंक की मजबूती के साथ 78,557.28 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 425.50 अंक की मजबूती के साथ 78,898.37 अंक तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने की वजह से इस सूचकांक में गिरावट आ गई. लगातार हो रही बिकवाली के कारण दोपहर 11 के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक ऊपरी स्तर से करीब 725 अंक लुढ़क कर 299.49 अंक की कमजोरी के साथ 78,173.38 अंक तक गिर गया. इसके बाद खरीदारों ने दोबारा जोर लगाया, जिसके कारण ये सूचकांक पूरे दिन सपाट स्तर पर सीमित दायरे में कारोबार करता रहा. पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.39 अंक की सांकेतिक गिरावट के साथ 78,472.48 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 48.15 अंक की बढ़त के साथ 23,775.80 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 126.85 अंक उछल कर 23,854.50 अंक तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने पर ये ऊपरी स्तर से 200 अंक से अधिक टूट कर 74.05 अंक की कमजोरी के साथ 23,653.60 अंक तक गिर गया. हालांकि, इसके बाद खरीदारों ने एक बार फिर जोर लगाया, जिसकी वजह से निफ्टी निचले स्तर से 95 अंक से अधिक की रिकवरी करके 22.55 अंक की मजबूती के साथ 23,750.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी पोर्ट्स 5.22 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.60 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.59 प्रतिशत, श्रीराम फाइनेंस 1.52 प्रतिशत और मारुति सुजुकी 1.48 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए. एशियन पेंट्स 0.95 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 0.91 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.80 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 0.79 प्रतिशत और नेस्ले 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: AAP की बड़ी डिमांड, कांग्रेस को इंडी गठबंधन से बाहर करने का रखा 24 घंटे का अल्टीमेटम