Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान के अकातू हवाई अड्डे (Aktau Airport) के नजदीक अजरबैजान एयरलाइन्स का एक प्लेन बुरी तरह से क्रैश हो गया. इस दौरान विमान में 105 यात्री समेत कुल 110 यात्री सवार थे. इस बात की जानकारी कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने दी है. अजरबैजान एयरलाइन्स का विमान बाकू से रूस के ग्रोन्जी के लिए जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. जानकारी के अनुसार यह हादसा पक्षी के टकराने से हुआ है.
ग्रोन्जी रूस के चेचन्या शहर में आता है. लेकिन कोहरा होने की वजह से प्लेन का रुट बदला गया. प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने का वीडियो कई सारे ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया गया है. फिलहाल कजाकिस्तान के 52 फायर फाइटर्स और 11 दमकल सेवाएं रेस्क्यू में लगी हुई है.
अजरबैजान एयरलाइन्स का कहना है कि क्रैश हुआ प्लेन एंबरेयर 190 एयरक्राफ्ट का था जिसका नंबरJ2-8243 था. सोशल मीडिया पर मिली जानकारी के अनुसार इस प्लेन क्रैश हादसे में लगभग 25 लोग मिल चुके हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर अमेरिका की मोहम्मद यूनुस को बड़ी चेतावनी