Manu Bhaker: पेरिस ओलपिंक 2024 में भारतीय निशानेबाज 22 वर्षीय मनु भाकर ने दो ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर एक नया इतिहास रच दिया था. जिसके बाद वह पूरे देश में चर्चा में रही. बीते दिन (23 दिसंबर) को खेल रत्न अवॉर्ड की लिस्ट जारी हुई. जिसमें से मनु भाकर का गायब है. इस लिस्ट के आउट होते ही एक मानो एक नया विवाद सा छिड़ गया हो. खेल मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि मनु भाकर ने खेल रत्न पाने के लिए अप्लाई नहीं किया था. जबकि मनु भाकर के पिता रामकिशन का कहना है कि मनु ने खेल रत्न के लिए नॉमिनेट किया था. लेकिन खेल मंत्रालय की ओर से इस पर कोई फीडबैक नहीं आया था. अब इस खेल रत्न मामले में मनु भाकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुप्पी तोड़ी है.

मनु भाकर ने इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि एक खिलाड़ी होने के नाते मेरा पहला लक्ष्य देश के लिए मेडल जीतना है ना कि अवॉर्ड हासिल करना. आगे उन्होंने लिखा है कि अवॉर्ड मिलने से बेशक मैं मोटिवेट हो सकती है, लेकिन यह मेरा लक्ष्य नहीं है. मैं आप सबसे विनती करती हूं कि इस मामले में कोई भी अटकलें न लगाएं.
ये भी पढ़ें: Haryana: रोहतक में बड़ा बवाल, MDU के छात्र ने खुद को मारी गोली