Chaar Sahibzade Shaheedi: भारत विविधता और परंपराओं का देश है, जहां हर धर्म और समुदाय के लोग अपने त्योहार और परंपराएं मनाते हैं. लेकिन जब लोग अपनी संस्कृति को भूलकर दूसरे धर्मों को अधिक महत्व देने लगते हैं, तो यह केवल एक सामाजिक बदलाव नहीं, बल्कि एक चेतावनी बन जाती है. आज पंजाब जैसे सिख-बहुल राज्य में यह बदलाव तेजी से देखने को मिल रहा है.