Haryana New Education Policy: हरियाणा की सैनी सरकार की ओर से नई शिक्षा नीति नए साल में लागू करने का लक्ष्य रखा गया है. नए साल में स्वामी विवेकानंद जयंती पर राज्यभर में नई शिक्षा नीति को लागू किया जाएगा. इससे पहले, प्रदेशभर से नई शिक्षा नीति को लेकर सुझाव मांगे जाएंगे. विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और विद्यालयों के साथ शिक्षाविदों से सुझाव लिए जाएंगे.
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने सोमवार को नई शिक्षा नीति लागू करने को लेकर उच्चतर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह के जरिये नई शिक्षा नीति को लागू किया जाएगा. इससे पहले अधिकारी नई शिक्षा नीति को लेकर प्रदेशभर में जागरूकता अभियान चलाएं और शिक्षाविदों से सुझाव मांगे जाएं.
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांड ने नई शिक्षा नीति के साथ छात्रों को सीधे तौर पर जोड़ने के लिए विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में सुझाव पेटिका लगाने के निर्देश दिए. लिखित रूप से आने वाले सुझावों के आधार नई शिक्षा नीति को बेहतर बनाने के लिए नई रूपरेखा तैयार की जाए. इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में सेमिनार आयोजित किए जाएं ताकि हर विद्यार्थी नई शिक्षा नीति को आसानी से समझ सके और जहां पर कठिनाई हो, उसको लेकर सुझाव भी दे सके.
शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिए कि नई शिक्षा नीति को लेकर खिलाड़ियाें, एनसीसी कैडेट व होनहार छात्रों को ब्रांड एंबेसडर बनाया, इनसे प्रभावित होकर विद्यार्थियों का आसानी से नई शिक्षा नीति के साथ जुड़ाव बढ़ेगा.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: पांचवीं और आठवीं में फेल छात्रों को अगली कक्षा में नहीं मिलेगा प्रवेश