Haryana: भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि उनके निधन से प्रदेश को अपूर्णीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती.
अशोक सैनी ने शनिवार को कहा कि स्व. ओमप्रकाश चौटाला प्रदेश की राजनीति के कद्दावर नेता एवं स्त्म्भ थे. जब भी कोई राजनीतिक चर्चा शुरू होती थी तो उसमें उनका नाम अवश्य आता था. वे संघर्ष के प्रतीक थे और उनके संघर्ष को भुलाया नहीं जा सकती. इनेलो प्रमुख के निधन से प्रदेश की राजनीति में बड़ा स्थान रिक्त हुआ है, जिसकी कमी हमेशा खलती रहेगी. उन्होंने स्व चौटाला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर शोक जताया है. उन्होेंने कहा कि प्रदेश के दिग्गज नेता के निधन से न केवल प्रदेश की राजनीतिक बल्कि सामाजिक क्षेत्र को भी अपूर्णीय क्षति पहुंची है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए ओम प्रकाश चौटाला, उपराष्ट्रपति-मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि