राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 10 जवानों की जान लेने वाले खूंखार नक्सली बांद्रा ताती को गुरुवार को सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया. उसे अरनपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र यादव ने यह जानकारी दी.
एनआईए की विज्ञप्ति के अनुसार बांद्रा ताती अन्य नक्सलियों के साथ मिलकर आतंकी हमले की साजिश में सीधे तौर पर शामिल था. जांच में यह भी सामने आया है कि ताती आईईडी के परिवहन के अलावा घातक हमले को अंजाम देने के लिए सहायक भूमिका निभा रहा था. जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिनकी मदद से बांद्रा ताती को पकड़ने में सफलता मिली. इस गिरफ्तारी से सुरक्षा बलों के मनोबल को भी मजबूती मिलेगी और नक्सलवाद के खिलाफ चल रही कार्रवाई को और तेज किया जाएगा.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Rajasthan Blast: जयपुर पेट्रोल पंप ब्लास्ट में अबतक 14 की मौत, 80 घायल