Today in Parliament: आज संसद के शीतकालीन सत्र का अखिरी दिन था. आखिरी दिन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई. लोकसभा में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा एक साथ चुनाव कराने के संबंध में संविधान के 129वें संशोधन पर चर्चा के लिए संसद की संयुक्त समिति के गठन का प्रस्ताव पेश करने के बाद अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया. उधर हुई राज्यसभ की कार्यवाही में सेक्रेटरी जनरल ने वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर गठित जेपीसी के लिए 27 सदस्यों के नाम की जानकारी दी और बताया कि इसमें 12 सदस्य राज्यसभा के भी होंगे. जिसके बाद कानून मंत्री ने 12 सदस्यों के प्रस्ताव को सदन में रखा। इसके साथ ही सभापति जगदीप धनखड़ ने संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी.