20 December History: 20 दिसंबर, 1942 को दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जापान की इंपीरियल आर्मी एयरफोर्स ने कोलकाता पर बमबारी की थी. इस हमले में शहर की कई महत्वपूर्ण इमारतें तबाह हो गई थीं.
20 दिसंबर, 1959 को भारत के स्पिन गेंदबाज जस्सू पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में 9 विकेट लेकर इतिहास रचा था. उनका यह रिकॉर्ड लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट में कायम रहा.
20 दिसंबर, 2019 को ओडिशा तट पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित पिनाका मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण किया गया था. यह भारत में निर्मित एक अत्याधुनिक मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर है, जिसका विकास 1980 के दशक में शुरू हुआ था.
20 दिसंबर, 1988 को राज्यसभा ने मतदान की न्यूनतम आयु को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष करने वाला संविधान (61वां संशोधन) विधेयक मंजूर किया था.
20 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है.