Farmer Protest: पंजाब के खनौरी बार्डर पर पिछले 24 दिन से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. दोपहर काे डल्लेवाल का बीपी अचानक लो हो गया और उल्टी के बाद वह बेहोश गए. डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ते ही वहां मौजूद डाक्टरों के हाथ-पांव फूल गए. डाक्टरों ने उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर जाने की सलाह दी.
डॅाक्टरों के प्राथमिक उपचार के करीब दस मिनट बाद डल्लेवाल को होश आ गए. होश में आने के बाद डल्लेवाल ने कहा कि वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सर्वोच्च न्यायालय में अपना पक्ष रखना चाहते हैं.
डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस के आलाधिकारी भी खनौरी पहुंच गए और अतिरिक्त पुलिस बल को माैके पर तैनात कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने मौजूद किसान नेताओं से डल्लेवाल की तबीयत को लेकर बातचीत की. पता चला कि दोपहर में डल्लेवाल बाथरूम गए थे और लौटते समय चक्कर आने पर वह गिर कर बेहाेश हाे गए थे.
उधर, सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को किसान आंदोलन पर सुनवाई की. सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से सवाल किया कि 70 साल का आदमी 24 दिन से भूख हड़ताल पर है. कौन डॉक्टर है, जो बिना किसी टेस्ट के डल्लेवाल को सही बता रहा है. 13 फरवरी 2024 से शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन चल रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने एक दिन पहले कहा था कि किसानों के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: बहादुरगढ़ के गन हाउस में विस्फोट, हादसे में दुकान मालिक की मौत