Haryana: बहादुरगढ़ शहर में पुराना नजफगढ़ रोड स्थित मधु गन हाउस में बुधवार देर रात भीषण आग के साथ धमाका हो गया. इस दौरान आग और धमाके की चपेट में आए गन हाउस संचालक की मौत हो गई. आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची थाना शहर पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
गन हाउस मालिक शहर के आर्य नगर निवासी प्रदीप बुधवार रात को हिसार से गोलियां लेकर बहादुरगढ़ पहुंचा था. उसकी पत्नी और बेटा भी साथ था. प्रदीप ने गाड़ी बाहर खड़ी कर दी और वह खुद गोलियां रखने के लिए गन हाउस के अंदर चला गया. उसकी पत्नी व बेटा बाहर इंतजार करने लगे. अचानक दुकान में आग लग गई और ब्लास्ट हो गया. धमाका इतना जोरदार था कि पूरी दुकान के परखच्चे उड़ गए. आसपास की दुकानों को भी नुकसान हुआ है. इस ब्लास्ट में प्रदीप भी चपेट में आ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पास ही मौके पर खड़ी पुलिस की ईआरवी टीम के साथ मिलकर प्रदीप को उसकी पत्नी व बेटे ने तुरंत शहर के ब्रह्मशक्ति अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
थाना शहर प्रभारी हरेश कुमार ने बताया कि प्रदीप हिसार से रात को ही गाेलियां लेकर आया था. वह दुकान के अंदर रखने गया था. अचानक आग लगी और विस्फोट भी हो गया. यह सब इतनी तेजी से हुआ कि प्रदीप बाहर नहीं निकल सका और विस्फोट व आग की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. फिलहाल आग लगने व विस्फोट होने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पहले आग लगी या फिर विस्फोट पहले हुआ, इसका भी पता नहीं चल सका है. एफएसएल विशेषज्ञ घटनास्थल पर जांच करेंगे उनकी जांच के बाद ही कुछ पता लगने की संभावना है. गन हाउस में भारी मात्रा में हथियार रखे हुए थे. उन हथियारों में कितने हथियारों को नुकसान हुआ और कितनों को नहीं यह एफएसएल टीम की विस्तृत जांच के बाद ही पता चल पाएगा. लेकिन गन हाउस की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की गई है. जिम्मेदार पुलिस अधिकारी मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान को लेकर अधिकारियों ने कसी कमर