19 December History: 19 दिसंबर, 1961 को गोवा पुर्तगाली शासन से मुक्त हुआ था. इस दिन को ‘गोवा मुक्ति दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. भारतीय सेना ने 18 दिसंबर को ‘ऑपरेशन विजय’ के तहत गोवा, दमन और दीव पर आक्रमण किया था.
19 दिसंबर, 1927 का दिन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में एक अत्यंत महत्वपूर्ण और भावुक कर देने वाला अध्याय है. इस दिन काकोरी ट्रेन एक्शन में भाग लेने वाले तीन महान क्रांतिकारियों राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, और ठाकुर रोशन सिंह को फांसी दी गई थी.
19 दिसंबर, 1934 को देश की 12वीं राष्ट्रपति और स्वतंत्र भारत की पहली महिला राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल का जन्म महाराष्ट्र के जलगांव जिले के नदगांव में हुआ था. प्रतिभा पाटिल ने भारतीय राजनीति में अपनी एक अलग पहचान बनाई और 21 जुलाई, 2007 को भारत की राष्ट्रपति बनीं.
19 दिसंबर, 1842 को अमेरिका ने हवाई को एक प्रांत के रूप में मान्यता दी थी. यह मान्यता हवाई के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक सफर की शुरुआत थी.
19 दिसंबर, 1997 को आइकॉनिक फिल्म ‘टाइटैनिक’ रिलीज हुई थी. यह फिल्म उस समय दुनिया की सबसे महंगी फिल्म थी. बाद में इस फिल्म ने कुल 11 ऑस्कर पुरस्कार अपने नाम किए.