Today in Parliament: आज संसद के शीतकालीन सत्र के 18वें दिन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई। कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद, लोकसभा को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया क्योंकि विपक्षी सांसदों ने बीते दिन संविधान पर चर्चा के जवाब के दौरान राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए बयानों पर कड़ा विरोध जताया. उधर राज्यसभा में शून्यकाल शुरू होते ही भाजपा सांसद डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा शुरू ही की थी कि विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया. बाबा साहब को लेकर विपक्ष के हंगामे पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिज्जू ने जवाब दिया. वहीं गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर नेता विपक्ष मलिक्कार्जुन खरगे ने बयान दिया जिसपर नेता सदन जेपी नड्डा ने जवाब दिया और कहा की आपने बाबा साहब का हमेशा तिरस्कार किया है. इस दौरान पक्ष विपक्ष में बहस जारी रही. सभापति ने दोनों पक्षों को शांत कराने की अपील भी की.