Haryana Farmer Protest: खनौरी बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों की मांगें न मानने पर हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने आक्रोश जताया है. हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने आंदोलनरत किसानों की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल किसानों के हितों के लिए कई दिनों से लगातार आमरण अनशन कर रहे हैं, उनकी हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है लेकिन भाजपा सरकार टस से मस नहीं हो रही है.
एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री व भाजपा के मंत्रियों को तुरंत प्रभाव से किसानों से मुलाकात करके उनकी सभी जायज मांगों को मान लेना चाहिए. इसके साथ ही मांगें स्वीकार करते हुए जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य की चिंता भी करनी चाहिए. एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में हरियाणा व पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों में किसानों द्वारा धरने व प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.
उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को मनवाने के लिए किसान कड़कती ठंड में आंदोलन कर रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। खोवाल ने कहा कि किसानों के प्रति इतनी उदासीनता और उन्हें प्रताड़ित करने का खामियाजा भाजपा सरकार को भुगतना पड़ेगा.
लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि भाजपा वैसे तो अपने आपको किसान हितैषी बताती है लेकिन उसकी असली तस्वीर खनौरी बॉर्डर पर देखी जा सकती है. उन्होंने कहा कि हर बार लोकसभा चुनाव व हरियाणा विधानसभा चुनाव से पूर्व किसानों के हितों के बड़े-बड़े वादे करके भाजपा वोट बटोरने का काम करती है. इसके विपरीत चुनाव समाप्त होते ही भाजपा सरकार किसानों की सुध तक नहीं लेती.
यह बात किसी से छिपी नहीं है कि हाल ही में खाद के लिए किसानों को कई-कई दिनों तक लाइन में लगना पड़ा है. इतना ही नहीं खेती के लिए पर्याप्त पानी, बिजली व असली बीज के लिए भी किसानों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. इसलिए सरकार को चाहिए कि वह किसानों की सभी जायज मांगों को मानकर उन्हें पूरा करके और खेती के पर्याप्त साधन मुहैया करवाकर किसानों को राहत प्रदान करे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: सोनीपत में कई संगठनाें ने दिया हड़ताली सफाई कर्मियाें काे समर्थन