Sonipat: सोनीपत में तीन महीने से सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने के कारण लाइन पार क्षेत्र में जारी हड़ताल बुधवार को एक नए मोड़ पर पहुंच गई. सफाई कर्मचारियों की इस हड़ताल से क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगने और नागरिकों को हो रही असुविधा को देखते हुए जिला व्यापार मंडल और मानव अधिकार संरक्षण संघ के पदाधिकारी सक्रिय हो गए. संघ के अधिकारियों ने नगर निगम में पहुंचकर पहले सफाई कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया और फिर डीएमसी हरदीप सिंह को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में एजेंसी को जल्द से जल्द वेतन जारी करने और हड़ताल समाप्त कर सफाई व्यवस्था बहाल करने की मांग की गई.
इस मौके पर जिला व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंगला, चेयरमैन संजय वर्मा, मानव अधिकार संरक्षण संघ के अध्यक्ष जयबीर गहलावत, समाजसेवी आदित्य रोहिल्ला, पार्षद प्रतिनिधि संजीव वलेचा, सुशील गोयल और भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
सफाई कर्मचारी संघ और सफाई एजेंसी आईएनडी के बीच हुई बातचीत में एजेंसी ने दो दिनों के भीतर कर्मचारियों का वेतन उनके खातों में डालने का भरोसा दिया. हालांकि, हड़ताल के दौरान के दिनों के वेतन को लेकर विवाद अभी भी जारी है. कर्मचारी जहां पूरा वेतन मांग रहे हैं, वहीं निगम हड़ताल के दौरान का वेतन देने को तैयार नहीं है. सफाई कर्मचारी सतबीर, प्रवीण, राहुल, रणबीर, मोनू, पप्पू, माया, गीता, शकुंतला और संतोष ने कहा कि वे गुरुवार से काम पर लौट आएंगे और नियमित रूप से सफाई कार्य करेंगे. कर्मचारियों के इस फैसले से क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बहाल होने की उम्मीद बढ़ गई है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: पंजाब में किसानों का ‘रेल रोको आंदोलन’ आज शुरु, रेलवे पुलिस अलर्ट