हवा और जमीनी लड़ाई तो अकसर आपने देखी होगी. लेकिन पानी की लड़ाई भी उतनी ही घातक होती है. जमीन और आसमान में तो भारत खुद को लगातार मजबूत कर ही रहा है. समंदर में भी वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है. अब खबर है कि भारत ने हंटर-किलर पनडुब्बी आईएनएस वाघशीर का टेस्ट पूरा कर लिया है. ये टेस्ट 18 मई से चल रहा है और उम्मीद है कि ये अगले साल यानी 2025 में भारतीय नेवी में शामिल हो जाएगी.