18 December History: 18 दिसंबर, 1961 को भारतीय सेना ने पुर्तगाली शासन से गोवा, दमन, और दीव को मुक्त कराने के लिए सैन्य अभियान शुरू किया गया था.
18 दिसंबर, 1887 को भोजपुरी के ‘शेक्सपियर’ कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर का जन्म बिहार के छपरा जिले में हुआ था. भिखारी ठाकुर एक महान नाटककार, कवि, लोकगीतकार और सामाजिक सुधारक थे.
18 दिसंबर, 2014 को भारत ने GSLV मार्क-3 का पहला प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से किया गया था. GSLV मार्क-3 (Geosynchronous Satellite Launch Vehicle Mark-3) इसरो द्वारा विकसित एक अत्याधुनिक, स्वदेशी प्रक्षेपण यान है.
18 दिसंबर, 1989 को “क्रिकेट के भगवान” कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला वनडे मैच खेला था. 18 दिसंबर, 1787 को न्यू जर्सी संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान को स्वीकार करने वाला तीसरा राज्य बना था. इससे पहले 7 दिसंबर, 1787 को डेलावेयर संविधान को स्वीकार करने वाला पहला राज्य बना था.
18 दिसंबर को हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसे 4 दिसंबर, 2000 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दुनिया में प्रवासियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए घोषित किया था.