Today in Parliament: आज संसद के शीतकालीन सत्र के 17वें दिन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई. आज लोकसभा में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराने के उद्देश्य से 129वें संविधान संशोधन विधेयक को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में संक्षिप्त चर्चा के बाद पेश किया. राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस हमें आपातकाल से आगे बढ़ने के लिए कहती है, यह कहते हुए कि इसे स्वीकार किया गया और इसके लिए माफी मांगी गई है, लेकिन इसे कैसे भुलाया जा सकता है.
लोकसभा की कार्यवाही के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगों के पहले बैच पर चर्चा का जवाब दिया. उन्होंने बताया कि भारत ने ‘स्थिर, सतत विकास’ देखा है. केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा जब नया संसद बना तो हमने नई संसद भवन में तमिलनाडु से सेंगोल लाकर स्थापित किया.
कांग्रेस ने इसे देश के एक न्याय के प्रतीक के रूप में नहीं मानते हुए वॉकिंग स्टिक के रूप में बदल दिया था.