Panipat Police Encounter: हरियाणा के पानीपत जिले में सोमवार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान CIA स्टाफ के सब-इंस्पेक्टर पैर में गोली लगने के कारण चोटिल हो गए हैं. पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानें पूरा मामला
पानीपत में पुलिस ने सोमवार को एक मुठभेड़ के बाद चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इस मुठभेड़ में एक पुलिस को सूचना मिली कि मिठाई शाप के मालिक से रंगदारी मांगने वाले बदमाश बिशन स्वरूप कॉलोनी स्थित पार्क में बैठे हैं और उनके पास हथियार भी हैं. इस पर सीआईए टीम सिविल ड्रेस में प्राइवेट गाड़ी से पार्क पहुंची.
पुलिस कर्मचारियों ने देखते ही पार्क में ताश खेल रहे बदमाशों ने पार्क के दोनों गेट बंद कर दिए. पुलिस के ललकारने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की. बदमाशों की गोली एसआई राजकुमार के पैर में लगी. इसके बाद पुलिस ने फायरिंग कर बदमाशों को घेरकर पकड़ लिया. फायरिंग के दौरान पार्क में बैठे अन्य लोगों में भगदड़ मच गई और वे लोग दीवार कूदकर भाग गए.
इस आपरेशन को लीड करने वाले डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि घायल पुलिस कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत फिलहाल ठीक है. आरोपितों के खिलाफ पहले से केस दर्ज होने की जानकारी मिली है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: मानी गई मांगों का जल्द पत्र जारी करे सरकार: पालिका संघ