बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमलों के विरोध में अब विश्व भर में आवाज उठ रही हैं. अमेरिका के व्हाइट हाउस ने युनूस सरकार को सख्त वार्निंग दी है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जो अब तक बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के अत्याचार पर चुप थे. अब आखिरकार उन्होंने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है. व्हाइट हाउस ने कहा- शेख हसीना के निष्कासन के बाद बांग्लादेश की हालत खराब होती जा रही है. वहां की अंतरिम सरकार को इन चुनौतियों से निपटना ही होगा.