16 December History: 16 दिसंबर, 1971 का दिन भारतीय सैन्य इतिहास का एक गौरवशाली अध्याय है. इस दिन पाकिस्तानी जनरल आमिर अब्दुल्ला खान नियाजी ने 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों के साथ भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किया था.
16 दिसंबर, 1971 को भारतीय सेना के जांबाज योद्धा और परमवीर चक्र से सम्मानित सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था.
16 दिसंबर, 2012 को निर्भया कांड हुआ था. इस घटना ने न केवल दिल्ली, बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. 16 दिसंबर, 1773 को अमेरिका के बोस्टन हार्बर में हुई घटना, जिसे ‘बोस्टन टी पार्टी’ के नाम से जाना जाता है, अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम का महत्वपूर्ण पड़ाव थी.
16 दिसंबर, 1937 को देश के सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाजों में से एक कैप्टन हवा सिंह का जन्म हरियाणा में हुआ था.
16 दिसंबर, 1862 को नेपाल ने अपना पहला संविधान अपनाया था, जो देश के राजनीतिक और सामाजिक सुधारों की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बना.