भारत के युवा ग्रैंडमास्टर गुकेश ने सबसे कम उम्र में विश्व चैंपियन बनकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. सिंगापुर में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में उन्होंने चीन के डिंग लिरेन को हराकर यह खिताब अपने नाम किया. 12 दिसंबर को आयोजित चैंपियनशिप के 14वें और अंतिम राउंड में दोनों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, लेकिन 18 वर्षीय गुकेश ने विश्व चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया. खास बात यह है कि वह 18वें विश्व चेस चैंपियन बने हैं.