Kisan Andolan: शंभू बार्डर पर धरना दे किसान आज दोपहर फिर से दिल्ली कूच करेंगे. किसान इससे पहले भी दिल्ली कूच का प्रयास कर चुके हैं. आज किसानों का दिल्ली कूच का तीसरा प्रयास है. इससे पहले पुलिस किसानों के दिल्ली कूच को विफल कर चुकी है.
दिल्ली की ओर किसानों के मार्च के मद्देनजर हरियाणा में 14 दिसंबर (6 बजे) से 17 दिसंबर (23:59 बजे) तक अंबाला के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गईं। pic.twitter.com/v5VjAxKS68
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 14, 2024
शनिवार को किसानों के दिल्ली कूच से पहले किसान नेताओ की एक बैठक भी हुई. इस बीच हरियाणा सरकार ने अंबाला जिले के कुछ हिस्से में 17 दिसंबर रात तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं. गृह सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार अंबाला के डंगडेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, बड़ी घेल, छोटी घेल, लाहड़सा, कालू माजरा, देवीनगर, हीरा नगर, सद्दोमजरा, सुलतानपुर व काकरू में शनिवार सुबह 6 बजे से 17 दिसंबर रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: CM सैनी ने ‘One Nation One Election’ का किया स्वागत