Haryana: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (Haryana Anti Corruption Bureau) की टीम ने जिला सोनीपत के केंद्रीय जीएसटी ऑफिस में तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर सोनू को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपी ने शिकायतकर्ता से उसकी फर्म के जीएसटी नंबर का वेरिफिकेशन करने के बदले में रिश्वत की मांग की थी.
सरकारी प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत प्राप्त हुई थी कि केंद्रीय जीएसटी ऑफिस सोनीपत में तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर सोनू 6000रुपये की रिश्वत मांग रहा है. मामले की पुष्टि के बाद एसीबी ने योजना बनाकर आरोपी को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा.
ब्यूरो की टीम ने इस मामले में सभी आवश्यक सबूत जुटाकर गहन जांच शुरू कर दी है. आरोपी के खिलाफ रोहतक एंटी करप्शन ब्यूरो में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Rajya Sabha By Election 2024: हरियाणा से राज्यसभा के लिए निर्विराेध चुनी गयीं रेखा शर्मा