Haryana: ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को बीते दिन मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वन नेशन वन इलेक्शन का जोरदार स्वागत किया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश में लगातार चुनाव होते रहते थे, जिस दौरान आचार सहिंता लागू हो जाती है. जिसकी वजह से विकास के कार्य उस गति से नहीं हो पाते थे, जिस तरह से उन्हें होना चाहिए था.
#WATCH अंबाला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ पर कहा, “मैं प्रधानमंत्री के विजन की सराहना करता हूं। उनकी सोच है कि हमारा देश एक विकसित राष्ट्र बने… एक राष्ट्र-एक चुनाव से देश को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा, देश में खर्चे कम होंगे, देश तेज गति से आगे… pic.twitter.com/a7Cyqx6fs0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2024
आगे उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी के विजन की सरहाना करता हूं. उनकी सोच है कि हमारा देश एक विकसित राष्ट्र बने. एक राष्ट्र-एक चुनाव से हमारे देश को बहुत सहयोग मिलेगा. साथ ही देश का खर्चा भी कम होगा. और सारा समय देश के विकास में लगेगा.
यह भी पढ़ें: Haryana: 27 दिसंबर को नलवा में विशाल रैली को संबोधित के CM सैनी