Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी 27 दिसंबर को नलवा में पनिहार फार्म पर विशाल रैली को संबोधित करके हलकावासियों को कई सौगात देंगे. रैली की तैयारियां शुरू कर दी गई है. यह बात नलवा के विधायक रणधीर पनिहार ने शुक्रवार को गांव भर्री, बाड्या, रांगडान, बाड्या ब्राह्माण, बूरें, स्याहड़वा, हरिता, दुबेटा, नलवा, बालवास, गुंजार, दाहिमा एवं भोजराज में धन्यवादी सभाओं को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने विधानसभा चुनाव में साथ देने पर मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि जो विश्वास हलके की जनता ने उन पर जताया है, उस पर खरा उतरकर हलके के चहुंमुखी विकास के लिए कार्य करेंगे.
उन्होंने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान बारे भी कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के सदस्यता अभियान जुडऩे का आह्वान किया. रणधीर पनिहार ने कहा की वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई के साथ, पार्टी हाईकमान के आशीर्वाद और हलके की जनता के सहयोग से विधानसभा में पहुंचने का अवसर मिला है. पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. भजनलाल के बाद 28 सालों के बाद क्षेत्र का स्वर्णिम दौर लौटा है, इसलिए हलके में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी.
मुख्यमंत्री नायब सैनी 27 दिसंबर को पनिहार फार्म पर पहुंचकर आप लोगों से संवाद करेंगे और हलके की सभी अधूरी मांगों को पूरा करके हलके के चहुंमुखी विकास को पंख लगाएंगे. उन्होंने कहा कि हलके के किसानों को पूरा नहरी सिंचाई पानी मिले इसके लिए वे विशेष प्रयास कर रहे हैं और किसानों को खुशहाल देखना उनका सर्वप्रथम ध्येय है. किसान खुशहाल होगा तो सभी वर्ग खुशहाल होंगे. इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उनके साथ मौजूद थे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: निगम चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने के कार्य जाेराें पर