Haryana: कैथल में जिला शिकायत निवारण कमेटी की बैठक जनसमस्याएं सुनने पहुंचे परिवहन मंत्री ने नगर परिषद के एक्सईएन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. एक्सइएन ने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा लगाया गया 20 लाख रुपए का जुर्माना नहीं भरा था.
शुक्रवार को जींद रोड आईटीआई के सभागार में कैथल में लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए पहुंचे अनिल विज ने अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे लोगों को उन तक में पहुंचने देने पर डीसी को भी फटकार लगाई. बैठक में डीसी सहित अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष भी पहुंचे थे.
शुक्रवार बाद दोपहर मंत्री अनिल विज के आने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर आईटीआई परिसर में पहुंच गए थे. पुलिस ने सभी लोगों को अंदर जाने से रोक दिया. बैठक में केवल उन्हीं लोगों को अंदर जाने दिया गया, जिसकी शिकायत लगी हुई थी. इस बीच मंत्री अनिल विज मीटिंग लेने पहुंचे तो लोगों ने उनको बताया कि पुलिस अंदर नहीं आने दे रही है. लोगों की बात सुनने के बाद अनिल विज भड़क गए. लोगों को मीटिंग में न आने को लेकर विज ने डीसी को फटकार लगाई और कहा कि सभी से मिलकर जाऊंगा.
बैठक में कुल 15 शिकायतें एजेंडे में शामिल की गई हैं. इनमें 4 पुरानी व 9 नई शिकायतें हैं. मंत्री विज के आगे सबसे ज्यादा 3 शिकायतें पुलिस विभाग से संबंधित आई. इससे पहले 5 जुलाई को कष्ट निवारण समिति की मीटिंग हुई थी. जिसमें तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता ने लोगों की समस्याएं सुनी थी. मीटिंग में मंत्री विज के आगे पुलिस विभाग की तीन, बिजली निगम की एक, जनस्वास्थ्य विभाग की एक, कृषि विभाग की एक, पंचायती राज विभाग की एक, लीड बैंक मैनेजर की एक व पीडब्ल्यूडी विभाग की एक शिकायत कार्रवाई के लिए मंत्री के सामने रखी गई है
साभार – हिंदुस्थान समाचार