Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में गुरुवार काे गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी (PWD) विश्राम गृह में पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड फरीदाबाद और हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए. एमओयू पर पॉवर ग्रिड के जनरल मैनेजर अशोक कुमार मिश्रा व जिला उपायुक्त अजय कुमार ने हस्ताक्षर किए.
पावर ग्रिड व हरियाणा सीएसआर के बीच हुए एमओयू के जरिए गुरुग्राम के सेक्टर-14 स्थित राजकीय महिला कॉलेज में 100 बिस्तरों वाले गल्र्स हॉस्टल और शिक्षण ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा. विभिन्न आईटी, चिकित्सा, संगीत उपकरणों की भी आपूर्ति की जाएगी. इस प्रोजेक्ट पर अनुमानित 20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
इस सीएसआर पहल का उद्देश्य गुरुग्राम के आसपास की बेटियों को बेहतर शिक्षा सुविधाएं प्रदान करना और महिला सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ना है. यह महिला-केंद्रित सीएसआर पहल बेटियों को उच्च शिक्षा और पेशेवर करियर बनाने में सहायता करेगी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: भ्रष्टाचार खत्म करने व पारदर्शिता लाने के लिए है वक्फ संशाेधन बिल 2024: इंद्रेश कुमार