RBI 26th Governor: भारतीय रिजर्व बैंक के 26वें गवर्नर के रुप में संजय मल्होत्रा की नियुक्ति हो चुकी है. उन्होंने आज यानी 11 दिसंबर से आरबीआई के गवर्नर के रुप में कार्यभार संभाला है. बता दें, संजय मल्होत्रा ने पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह ली है. शक्तिकांत दास ने 6 साल का कार्यकाल ककने के बाद मंगलवार को इस पद को छोड़ा था. आरबीआई के द्वारा दिए गए बयान में बताया गया है कि अगले तीन साल तक संजय मल्होत्रा आरबीआई गर्वनर का पद संभालेंगे.
Shri Sanjay Malhotra takes charge as the 26th Governor of Reserve Bank of India for the next 3 years w.e.f December 11, 2024#RBI #rbigovernor #sanjaymalhotra #rbitoday pic.twitter.com/aa7UdIcWIS
— ReserveBankOfIndia (@RBI) December 11, 2024
जानिए कौन है संजय मल्होत्रा?
संजय मल्होत्रा साल 1990 बैच के IAS अधिकारी है. वह मूल रुप से राजस्थान के रहने वाले हैं. साल 2022 में उन्हें रेवेन्यू विभाग में नियुक्त किया गया था. उसे पूर्व वह फाइनेंस सर्विस डिपार्टमेंट में भी काम कर चुके हैं. REC लिमिटेड कंपनी में संजय मल्होत्रा एमडी और चेयरपर्सन का पद संभाल चुके हैं.
रेपो रेट में बदलाव की संभावना
संजय मल्होत्रा के गवर्नर बनते ही एनिलिस्ट का कहना है कि रेपो रेट की दर में गिरावट देखने को मिल सकती है. पिछले साल यानि 2023 के फरवरी महीने में आखिरी बार रेपो रेट में कटौती हुई थी. अभी हाल ही में हुई 3 दिवसीय MPC बैठक में भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ. फिलहाल अभी रेपो रेट की दर 6.5 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें: MPC Meeting: RBI ने रेपो रेट में नहीं किया बदलाव, लगातार 11वीं बार 6.5 प्रतिशत पर बरकरार