Sonipat: राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने उन्होंने सफाई कर्मचारियों के वेतन में देरी को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई और सुनिश्चित करने को कहा कि सभी कर्मचारियों को समय पर वेतन मिले. एमएस एक्ट 2013 का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि सीवरेज सफाई के दौरान मृत्यु पर परिवार को 30 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए. दिव्यांगता या अन्य चोट की स्थिति में 10-20 लाख रुपये की सहायता सुनिश्चित की जाए.
मंगलवार को सोनीपत के लघु सचिवालय में सफाई कर्मचारियों और अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने सफाई कर्मचारियों के प्रति संवेदना जताते हुए उनके कल्याण के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए. पंवार ने कहा कि अधिकारी सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से लें और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रयास करें.
अंजना पंवार ने चिंतपुरनी कॉलोनी में पूर्व में हुई तीन मजदूरों की मौत की एफआईआर को फिर से खोलने और गहन जांच के आदेश दिए. उन्होंने दोषी फैक्ट्री मालिक पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा. सीवरेज सफाई के लिए मशीनों का प्रयोग अनिवार्य उपाध्यक्षा ने निर्देश दिया कि सीवरेज सफाई के लिए केवल मशीनों का इस्तेमाल हो. यदि किसी सफाई कर्मचारी को मजबूर किया गया तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
सफाई कर्मचारियों की साल में दो बार स्वास्थ्य जांच कराने, उन्हें मौसमी कपड़े और सुरक्षा उपकरण देने के निर्देश दिए. साथ ही, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कैंप आयोजित करने को कहा. बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एसडीएम अमित कुमार, और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. सफाई कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं भी रखीं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार से गुस्साए लाेग सड़कों पर उतरे