Syria Crisis: सीरिया में विद्रोही आतंकियों ने देश में तख्तापलट कर दिया है. सीरिया से राष्ट्रपति बशर अल-असद को हटाने के कुछ दिनों बाद सीरियाई विद्रोही समूह हयात तहरीर अल-शम (एचटीएस) ने मंगलवार को देश में अंतरिम सरकार की घोषणा कर दी है. विद्रोही समूह ने मोहम्मद अल-बशीर को संक्रमणकालीन सरकार का प्रमुख नामित किया है.
सीरिया का अंतरिम प्रधानमंत्री बनने के बाद मोहम्मद अल-बशीर ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में संक्रमण सरकार का नेतृत्व करते हुए 01 मार्च 2025 तक पद पर बने रहने की बात कही है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नए प्रधानमंत्री परिवर्तन का प्रबंधन करने और देश को अराजकता में जाने से रोकने के लिए अंतरिम सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं. अल-बशीर, हयात तहरीर अल-शम के पॉलिटिकल चीफ भी हैं.
दूसरी ओर, विद्रोह की घटनाओं के बाद सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद जान बचाने के लिए रूस भाग गए हैं, वहीं सीरिया में तख्तापलट के बाद प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी अल-जलाली ने पावर ट्रांसफर करने की बात कहते हुए नई सरकार का पूरा समर्थन करने पर सहमति जताई है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: सीरिया में तख्तापलट का दुनिया भर के देशों ने किया स्वागत, UN ने कहा-अब सीरिया के पास बेहतर भविष्य का मौका