Kisan Andolan: हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर (Haryana-Punjab Shambhu Border) पर डटे किसान ने एक बार फिर से दिल्ली कूच की घोषणा कर दी है. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने मंगलवार (10 दिंसबर) को प्रेस कॉन्फ्रस र खद इस बात की जानकारी दी है. और कहा है कि हम लोग 14 दिसंबर को दिल्ली की ओर मार्च करेंगे. हमारे प्रदर्शन को अब तक पूरे 303 दिन हो चुके हैं. साथ ही किसानोंका आमरण अनशनको भी पूरे 15 दिन हो चुके हैं. सरकार की तरफ से अभी तक किसी से भी हमसे कोई बात या सम्पर्क नहीं किया है. जबकि हमने हमेशा से बातचीत का स्वागत किया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सरवन सिंह पंढेरा ने बताया कि हम दोनों ही संगठन ने मिलकर तय किया है कि 14 दिसंबर को 101 किसानों का जत्था भेजा जाएगा.बुधवार यानी कल (11 दिसंबर) को हम किसान आंदोलन की सफलता के लिए प्रार्थना करेंगें. साथ ही उन किसानों की रिहाई की मांग भी करते हैं, जिन्हें आंदोलन के समय हिरासत में ले लिया गया था. आगे उन्होंने सभी सेलिब्रिजट, धार्मिक नेता और गायकों से मदद की गुहार लगाते हुए कहा है कि आपसे अनुरोध है जब हमारे विरोध का प्रचार करें.
ये भी पढ़ें: Haryana: BJP उम्मीदवार रेखा शर्मा ने राज्य सभा के लिए किया नामांकन