Bangladesh Hindu Violence: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं और उनकी महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में विभिन्न संगठनों के साझा मंच के बैनर तले नगर में रोष प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने लघु सचिवालय पहुंचकर एसडीएम को केन्द्र सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा.
मंगलवार को जगजीवनपुरा रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष रोहताश पंघाल व जिला मंत्री देवीलाल गोदारा ने बांग्लादेश में कई संगठनों के कार्यकर्ता एकत्र हुए. यहां से एक जुलूस के रूप में सभी कार्यकर्ता व सदस्य हाथों में तिरंगा लेकर लघु सचिवालय की ओर रवाना हुए. यह सभी बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं और उनकी महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में विश्व हिन्दू परिषद, भारतीय किसान संघ, आरोग्य भारती संगठन, भारतीय मजदूर संघ, लायंस क्लब फतेहाबाद रॉयल, सेवा भारती, वीर सावरकर ग्रुप, परशुराम ब्राह्मण सेना, अखिल भारतीय गुर्जर गौड ब्राह्मण युवक संघ, स्वदेशी जागरण मंच, लघु उद्योग भारती, अखिल भारतीय धर्मसभा, भारतीय विद्यार्थी परिषद, स्वर्णकार सभा, गाडिया लुहार कल्याण संघ सहित तमाम संगठनों के सदस्य व कार्यकर्ता शामिल हुए.
यह कार्यकर्ता बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं और उनकी महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार से तुरंत कदम उठाए जाने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने लघु सचिवालय पहुंचकर एसडीएम को केंद्र सरकार के नाम संबोधित ज्ञापन दिया.
भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष रोहताश पंघाल व जिला मंत्री देवीलाल गोदारा ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार की कड़े शब्दों में निंदा की. जिला प्रधान रोहताश पंघाल ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहा अत्याचार एक सोची-समझी साजिश है. बांग्लादेश के अलावा और भी देश इस साजिश में शामिल हैं और वह हिन्दुओं पर अत्याचार करने और करवाने वालों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा बांग्लादेश के हितों की रक्षा की है. बांग्लादेश के विकास में हिन्दूओं और अल्पसंख्यकों ने भी अपना पूरा योगदान दिया है लेकिन अब उसी बांग्लादेश में मंदिरों को जलाया जा रहा है, हिन्दूओं को मारा जा रहा है, महिलाओं पर जुल्म ढहाए जा रहे हैं, जोकि असहनीय है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और वहां रहने वाले हिन्दुओं की रक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए. इस अवसर पर पूर्व जिला मंत्री जितेन्द्र गढ़वाल, ग्रामीण अध्यक्ष जयवीर ढाका, कोषाध्यक्ष सुरजीत गढ़वाल, उपाध्यक्ष सुधीर मेहता, अमरजीत पंघाल, हैप्पी पूनियां, अंकित मंडेरना, अमित पंघाल, विक्रम सिंह, जोवन गिल, करण सिंह सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद रहे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: बांग्लादेश हिंसा पर धार्मिक संस्थाओं ने किया रोष प्रदर्शन SDM को दिया ज्ञापन