Haryana Rajya Sabha By Polls Nomination: राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी की मौजूदगी में हरियाणा से राज्यसभा की एक सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन से पहले रेखा शर्मा मुख्यमंत्री सैनी से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पर पहुंची थीं. इसके बाद मुख्यमंत्री ने पार्टी विधायकों के साथ बैठक करके रेखा शर्मा के संबंध में हाईकमान के लिए गए निर्णय के बारे में औपचारिक ऐलान किया. मुख्यमंत्री आवास पर एकत्र होने के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा, कृष्ण लाल पंवार, श्याम सिंह राणा व पार्टी के कई अन्य नेता विधानसभा पहुंचे. जहां रेखा शर्मा ने राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. यह सीट कृष्ण लाल पंवार के विधायक बनने के बाद खाली हुई है. इस सीट का कार्यकाल 1 अगस्त 2028 तक है.
राज्यसभा उप-चुनाव हेतु @BJP4Haryana प्रत्याशी राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती रेखा शर्मा जी ने आज टीम हरियाणा के हमारे सभी साथियों से आत्मीय भेंट कर अपना नामांकन दाखिल किया। pic.twitter.com/me7rEQknMs
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) December 10, 2024
भाजपा प्रत्याशी रेखा शर्मा का राज्यसभा में जाना लगभग तय है. कांग्रेस पार्टी पहले ही राज्यसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर चुकी है. कांग्रेस के पास विधायकों का संख्या बल नहीं है. जिसके चलते रेखा शर्मा के मुकाबले में किसी ने भी नामांकन नहीं किया है. 11 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 13 दिसंबर को नाम वापसी के बाद रेखा शर्मा को निर्विरोध राज्यसभा सदस्य निर्वाचित घाेषित किया जाएगा.
पहले किरण चौधरी और अब रेखा शर्मा को राज्यसभा में भेजने को लेकर हाईकमान के फैसले का स्वागत करते हुए नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए नारी शक्ति वंदन बिल पास किया था. यह उसी का परिणाम है.
इस अवसर पर रेखा शर्मा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मो केन्द्रीय, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल तथा मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार व्यक्त करती हूं. महिला आयोग अध्यक्ष पद के बाद पार्टी ने उन पर विश्वास जताकर यह नई जिम्मेदारी दी है. वह राज्यसभा में महिलाओं के हित में आवाज उठाने के साथ-साथ अन्य समस्याओं को भी उठाएंगी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं रेखा शर्मा? जिसे भाजपा ने चुना राज्यसभा चुनाव का उम्मीदवार