Kurla Bus Accident: मुंबई में कुर्ला इलाके में सोमवार रात एक सरकारी बस ने कई गाड़ियों और लोगों को कुचल दिया है. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 26 लोग घायल हैं. घायलों को सायन और कुर्ला भाभा अस्पताल ले जाया गया है. बस ड्राइवर संजय मोरे (54) को गिरफ्तार कर लिया गया है.
#WATCH | Mumbai: 3 people died and 20 injured after an intracity bus going from Kurla to Andheri crushed several vehicles and people on the road. https://t.co/Jsg7RWPghN pic.twitter.com/LxduF025Ro
— ANI (@ANI) December 9, 2024
#WATCH | Kurla Bus Accident | Mumbai, Maharashtra: Forensic team reaches the spot where a BEST bus lost control yesterday and rammed into multiple vehicles, killing 4 people and injuring 25 pic.twitter.com/4jKMCCrLKM
— ANI (@ANI) December 10, 2024
पुलिस का कहना है कि प्रारम्भिक जांच में ब्रेक फेल होने की वजह से सरकारी बस ने लोगों को रौंदा है. एक्सपर्ट से बस के मेंटेनेंस की रिपोर्ट ली जाएगी. यह बस कुर्ला से अंधेरी की ओर जा रही थी, तभी कुर्ला इलाके के एलबीएस रोड पर हादसा हुआ.
ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक बाजार में एक तेज रफ्तार बस आती दिखी, जिसके बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई. लोग बचने के लिए भागने लगे लेकिन बस ने कुछ वाहनों और लोगों को रौंद दिया. लोगों ने पुलिस से बस ड्राइवर के नशे में होने की भी बात कही. पुलिस ने मौके से भीड़ को हटाते हुए बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.
फिलहाल मौके पर मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी है. BMC ने हादसे में घायलों और मृतकों के आधिकारिक आंकड़ों की जानकारी दी है जिसके मुताबिक 25 लोग घायल हुए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हुई है. हालांकि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: बांग्लादेश हिंसा पर धार्मिक संस्थाओं ने किया रोष प्रदर्शन SDM को दिया ज्ञापन