AAP Candidate Second List: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने आज (09 दिसंबर) को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने कुल 20 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है.
इस सूची में पार्टी ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट बदल गई है. इस बार पार्टी ने पटपड़गंज विधानसभा सीट से फेमस शिक्षक अवध ओझा को टिकट दिया है. वहीं अगर मनीष सिसोदिया की बात करें, तो इस बार वह जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
आम आदमी पार्टी ने इन उम्मीदवारों पर लगाया दांव
- पटेल नगर से प्रवेश रतन को टिकट दिया है.
- देवली से प्रेम कुमार चौहान
- कृष्णा नगर से विकास बग्गा
- शाहदरा से पदमश्री जीतेन्द्र सिंह शंटी
- पालम से जोगिंदर सोलंकी
- मादीपुर से राखी बिडलान
- रोहिणी से प्रदीप मित्तल
- बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज
- मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक
- आदर्श नगर से मुकेश गोयल
- नरेला से दिनेश भारद्वाज
- मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान
- गांधी नगर से नवीन चौधरी
- त्रिलोकपुरी से अंजना परचा
- जंगपुरा से मनीष सिसोदिया
- मुंडका से जसबीर कराला
- तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू
- जनकपुरी से प्रवीण कुमार
- पटपड़गंज से अवध ओझा
- चांदनी चौक से पुनदीप सिंह साहनी
ये भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया की जमानत शर्तों में ढील देने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट 11 दिसंबर को सुनवाई करेगा